View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Tuesday, December 4, 2007

मैच जीता और जिंदगी हार गए

इंदौर. पांच छक्कों की शानदार पारी खेली, टीम को जीत दिलाई और घर पहुंचते-पहुंचते जिंदगी हार गए। घर पहुंचने के लिए सीढ़ियां चढ़ते समय गिर पड़े और मैच जीता और जिंदगी हार गएहॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

जबलपुर निवासी कैट ट्रेंनिंग स्कूल के युवा वैज्ञानिक 28 वर्षीय अमित राजाराम उपाध्याय मेधावी छात्र और वैज्ञानिक होने के साथ बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी भी थे। मित्र प्रीतमसिंह के अनुसार वे सुबह छह बजे ही परिजन की शादी में हिस्सा लेकर लौटे और साढ़े नौ बजे मैदान पर आ गए। वहां अंतर विभागीय मैच में विपक्षी टीम द्वारा दिए गए 80 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच शानदार छक्के व तीन चौके लगाते हुए अकेले ही टीम को जीत दिला दी। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। डेढ़ बजे के लगभग मैच खत्म हुआ। घर की सीढ़िया चढ़ते समय चक्कर आए और गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल चोइथराम हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। एडीएम की विशेष अनुमति से देर शाम जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ।

दो साल में ही ले लिया था प्रमोशन
श्री उपाध्याय एमएससी करने के बाद एक साल के ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत कैट ट्रेनिंग स्कूल आए थे। वे दूसरी बैच के विद्यार्थी थे। 2002 में उन्हें कैट ट्रेनिंग स्कूल में वैज्ञानिक अधिकारी बनाया गया। बेहतरीन काम की वजह से उन्हें महज दो साल में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी दिया गया था।

बेटा चार महीने का
श्री उपाध्याय के परिवार में मां और भाई के अलावा पत्नी और दो बच्चे हैं। मां जबलपुर में ही रहती हैं। भाई आज ही उनके साथ आया था। बड़ी लड़की पांच साल की और बेटा चार महीने का ही है।

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: